Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. दोषी करारः आजम खां की मुश्किलें बढ़ीं, हेट स्पीच मामले में दो साल की कैद

दोषी करारः आजम खां की मुश्किलें बढ़ीं, हेट स्पीच मामले में दो साल की कैद

By Rajni 

Updated Date

लखनऊ। सपा नेता आजम खां की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। हेट स्पीच मामले में कोर्ट ने उन्हें दो साल की कैद और ढाई हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है।

पढ़ें :- भदोही के सपा विधायक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: आलीशान तीन मंजिला आवास होगा कुर्क, नौकरानी की आत्महत्या केस में कोर्ट का आदेश

आजम खां पर आरोप था कि 18 अप्रैल 2019 को धमारा गांव में जनसभा के दौरान उन्होंने संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। इसके बाद एडीओ सहकारिता अनिल चौहान ने शहजादनगर में आजम खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस ने विवेचना के बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की और सुनवाई के बाद शनिवार को आजम खां को हेट स्पीच मामले में दोषी करार दिया है। आजम खां इस समय न्यायिक अभिरक्षा में हैं।

कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आजम खां को दो साल की कैद और ढाई हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है। हालांकि ऊपरी अदालत में याचिका को लेकर जमानत मिल गई है।

आजम को इन धाराओं में हुई सजा ?

पढ़ें :- पेशी पर कोर्ट में आया कैदी फरार

-505(1)b में 1000/ जुर्माना और दो साल की सजा

-171-जी में 500/ का जुर्माना एक माह की जेल

-125 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम  में 1000/ जुर्माना दो साल की सजा।

Advertisement