चमोली। बदरीनाथ राजमार्ग छीनका के पास सड़क पर मलबा गिरने के कारण मार्ग बंद हो गया है। देर रात हुई भारी बारिश के चलते जिले में लगभग आधे दर्जन से अधिक सड़कों पर आवागमन बंद है। आवागमन बंद होने से लोगों को काफी दिक्कतें हो रहीं हैं।
पढ़ें :- चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा 5 सितंबर तक स्थगित, जानिए पूरी जानकारी
एनएच की ओर से जेसीबी से सड़कों से मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है। थानाध्यक्ष चमोली कुलदीप सिंह रावत ने बताया कि यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है। सड़क से मलबा हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। जैसे ही सड़कें चालू होंगी, वैसे ही वाहनों को भी छोड़ा जाने लगेगा।