Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चंद घंटों की बारिश में बनारस हुआ बेहाल, अंधरापुल पर भरा पानी

चंद घंटों की बारिश में बनारस हुआ बेहाल, अंधरापुल पर भरा पानी

By Rajni 

Updated Date

वाराणसी। वाराणसी में बारिश ने स्मार्ट सिटी की हाईटेक व्यवस्था की पोल खोल दी है। नवनिर्वाचित मेयर अशोक तिवारी के घर के आसपास जलभराव हो गया है। चंद घंटों की बारिश में पूरा काशी बेहाल हो गया है। जगह- जगह कीचड़ और गंदगी से लोगों का रहना मुहाल हो गया है।

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने वीडियो ट्वीट कर तंज कसा है। कहा कि भाजपाई विकास मॉडल पस्त, काशी को क्योटो की जगह वेनिस बना दिया। अखिलेश बोले बारिश ने भाजपा के विकास का सच दिखाया, कुछ घंटों की बारिश में पूरी व्यवस्था चरमराई।

वाराणसी में हुई बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव से आवागमन मुश्किल हो गया। झमाझम बारिश ने नगर निगम की पोल खोल दी। अंधरापुल में हुए जलभराव का एक वीडियो सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए भाजपा पर तंज कसा है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि जलभराव के बीच गाड़ियों को निकलने में कितनी मशक्कत करनी पड़ रही थी।

Advertisement