Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. सड़क पर स्नान, सड़क पर ही योगा और सड़क पर ही ध्यान, वाह रे सियासी मैदान

सड़क पर स्नान, सड़क पर ही योगा और सड़क पर ही ध्यान, वाह रे सियासी मैदान

By Rajni 

Updated Date

देहरादून। सड़क पर स्नान, सड़क पर ही योगा और सड़क पर ही ध्यान। ये तीन तस्वीरें उत्तराखंड की सियासत में सुर्खियां बटोर रही हैं। क्योंकि ये हरदा का सियासी स्टाइल है।

पढ़ें :- उत्तराखंड में नए मंत्रिमंडल की चर्चा, पुराने मंत्रियोंं पर मंडराता संकट

वैसे तो हरदा उत्तराखंड के दिग्गज नेताओं में से एक माने जाते हैं। सूबे के पूर्व मुखिया हरीश रावत जिस तरह से अलग अलग कार्यक्रम के जरिए सियासत करते हैं वो हमेशा ही चर्चा का विषय बन जाते हैं, लेकिन अब एक बार फिर चुनाव से पहले हरीश रावत की ये सियासी कसरत बीजेपी ही नहीं बल्कि कांग्रेस के घर में भी सियासी चर्चाओं का विषय बनीं हुई है।

देहरादून में पूर्व मुख्यमंत्री कभी आम पार्टी करते हैं, कभी चाय गुड पार्टी करते हैं, कभी पहाड़ी भोज बनाते हैं तो किसानों को जरुरत पड़ती है तो दूसरी तरफ उधम सिंह नगर और हरिद्वार में किसानों की समस्या को लेकर 24-24 घंटे सड़कों पर बैठकर धरना भी देते हैं। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री चुनाव से पहले अपने लिए जमीन तशालने का काम कर रहे हैं, जिससे वह चुनाव लड़ सकें।

Advertisement