बिहार में सियासी घमासान तेज, तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
पढ़ें :- वोटर अधिकार रैली में सारण पहुंचे अखिलेश यादव, राहुल-तेजस्वी रहे साथ
बिहार की राजनीति एक बार फिर से गरमा गई है। इस बार राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री Tejashwi Yadav ने सत्तारूढ़ Nitish Kumar सरकार पर सीधा हमला बोला है। एक जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने आरोप लगाया कि राज्य का खजाना लगातार लूटा जा रहा है और विकास कार्यों के नाम पर सिर्फ घोटाले हो रहे हैं।
?️ तेजस्वी यादव का तीखा बयान
राजधानी पटना में आयोजित एक प्रेस वार्ता और जनसभा के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा, “यह सरकार सिर्फ दिखावा कर रही है। असल में बिहार में विकास नहीं, बल्कि विनाश हो रहा है। राज्य का खजाना लूटा जा रहा है और आम जनता परेशान है।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि योजनाओं की घोषणाएं तो खूब होती हैं, लेकिन ज़मीन पर कुछ नहीं दिखता। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार अब नीति बन चुकी है।
? बिहार में भ्रष्टाचार और बेरोजगारी पर हमला
तेजस्वी ने बेरोजगारी, शिक्षा की बदहाली, और स्वास्थ्य सेवाओं की दुर्दशा का भी जिक्र किया। उन्होंने दावा किया कि नीतीश सरकार केवल आंकड़ों का खेल खेल रही है और जमीनी स्तर पर कोई ठोस काम नहीं हो रहा है।
पढ़ें :- तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान: 'पायलट की ट्रेनिंग देश के काम आए तो मैं हाजिर हूं'
उन्होंने कहा कि अगर युवाओं को नौकरी नहीं दी गई और भ्रष्टाचार नहीं रोका गया तो अगली सरकार में आने पर RJD सख्त एक्शन लेगी।
?️ नीतीश सरकार की चुप्पी सवालों के घेरे में
तेजस्वी के इन आरोपों पर अब तक JDU या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से कोई प्रत्यक्ष जवाब नहीं आया है। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक JDU नेताओं का कहना है कि विपक्ष का यह बयान सिर्फ चुनावी स्टंट है और सरकार की छवि खराब करने की साजिश है।
?️ आने वाले चुनाव पर नजर
तेजस्वी यादव के इस तीखे बयान को आगामी Bihar Assembly Elections 2025 से जोड़कर देखा जा रहा है। विपक्षी दलों का मानना है कि अब जनता बदलाव चाहती है और आने वाला चुनाव नीतीश सरकार के लिए बेहद कठिन साबित हो सकता है।
तेजस्वी ने साफ कहा कि “जनता को अब धोखा नहीं दिया जा सकता। अगले चुनाव में बिहार में परिवर्तन तय है।”
? सोशल मीडिया में बयान हुआ वायरल
तेजस्वी यादव का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर #TejashwiYadav, #BiharPolitics, और #NitishKumar जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे। आम लोग भी इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
पढ़ें :- बिहार में महागठबंधन का चेहरा होंगे तेजस्वी यादव: प्रशांत किशोर का बड़ा दावा
? क्या कहती है जनता?
स्थानीय लोगों का कहना है कि तेजस्वी यादव का बयान कहीं न कहीं सच्चाई को दर्शाता है। गांव और कस्बों में अभी भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है और सरकारी योजनाएं सिर्फ पोस्टर और भाषणों में नजर आती हैं।
? निष्कर्ष
बिहार की राजनीति में यह बयान एक बड़ा मोड़ ला सकता है। तेजस्वी यादव ने जिस तरह नीतीश सरकार पर निशाना साधा है, उससे साफ है कि आगामी चुनाव में RJD और महागठबंधन सरकार के खिलाफ बड़ा मोर्चा खोलने की तैयारी कर रहे हैं। आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति और ज्यादा गर्म हो सकती है।