Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बस्तीः 50 मीटर तक घिसटती रही बाइक, लगी आग, दो की जान गई

बस्तीः 50 मीटर तक घिसटती रही बाइक, लगी आग, दो की जान गई

By Rajni 

Updated Date

बस्ती यूपी के बस्ती जिले में 50 मीटर तक बाइक घिसटती रही। इसके बाद बाइक में आग लग गई। हादसे में दो की जान चली गई।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

घटना रविवार की देर रात कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पंडूलघाट रोड पर रखिया गांव के पास हुई। जहां बाइक और बोलेरो की टक्कर में बाइक सवार युवक और 4 साल के बच्चे की मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठा युवक घायल हो गया।

हादसा इतना भीषण था कि बाइक बोलेरो में फंसकर 50 मीटर तक घिसटती चली गई। बाइक के घिसटने से उसमें आग लग गई। हर्रैया क्षेत्र के शेरवाडीह निवासी अरविंद (35) कप्तानगंज के रखिया बैहार गांव रिश्तेदारी में लड़की की शादी में शामिल होने आए थे।

रविवार रात करीब साढ़े 8 बजे वह रखिया गांव निवासी दिनेश कुमार एवं रिश्तेदार के घर के 4 वर्षीय कार्तिक पुत्र सुनील को बाइक पर बैठाकर सड़क पर चाट-फुल्की खिलाने के लिए निकले।

बोलेरो सहित चालक गिरफ्तार

पढ़ें :- बरेली पुलिस ने बड़े सट्टेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़, सट्टा गैंग के सरगना सहित 22 लोगों गिरफ्तार

अभी वे दुबौलिया-कप्तानगंज रोड पर पंडूलघाट के पास पहुंचे थे कि कप्तानगंज की ओर से जा रही बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे अरविंद और कार्तिक की मौत हो गई। वहीं दिनेश को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से बोलेरो सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Advertisement