Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मिर्जापुर: ईंट लदे ट्रैक्टर ट्राली में घुसी बाइक, चार किशोरों की मौत

मिर्जापुर: ईंट लदे ट्रैक्टर ट्राली में घुसी बाइक, चार किशोरों की मौत

By Rajni 

Updated Date

मिर्जापुर। यूपी के मिर्जापुर जिले में गुरुवार को हुए भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। हादसा गोहिया गांव के पास खड़े ईंट लदे ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से बाइक के टकराने से हुआ। शादी से लौट रहे चार किशोरों की बाइक ईंट लदे ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से घुस गई।

पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार

घटना सन्तनगर थाना क्षेत्र के गोहिया लालगज कलवारी रोड की है। गोहिया के पास बाइक पर सवार चार किशोर सुमेश पुत्र रवि पाल (15), अंकित मिश्रा पुत्र बद्री प्रसाद मिश्रा (16) निवासीगण पटेहरा कलां, अर्पित पाण्डेय पुत्र राधेश्याम पाण्डेय (16) निवासी रजपुर रेक्सा व गणेश पुत्र हरिहर यादव (17) निवासी बहरछठ बारात से घर लौट रहे थे।

ईंट लदा ट्रैक्टर पंक्चर होने के कारण सड़क के किनारे खड़ा था। जिसमें पीछे से सभी बाइक सवार टकरा गए। इस दौरान चारों बाइकसवारों की मौके पर मौत हो गई।सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर चारों  के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Advertisement