Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. वाराणसी में ट्रक से कुचलकर बाइकसवार युवक की मौत, दो गंभीर घायल

वाराणसी में ट्रक से कुचलकर बाइकसवार युवक की मौत, दो गंभीर घायल

By Rajni 

Updated Date

वाराणसी। यूपी के वाराणसी में मंडुआडीह थाना क्षेत्र के भुल्लनपुर पीएसी के पास ट्रक से कुचलकर युवक की मौत हो गई। जबकि उसके दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों बाइक से एक शादी समारोह से घर लौट रहे थे।

पढ़ें :- Varanasi में 4 साल की मासूम से हुआ दुष्कर्म, पिता के दोस्त ने दिया घटना को अंजाम

लोहता थाना क्षेत्र के छितौनी गांव के एक युवक की भुल्लनपुर पीएसी के पास ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। छितौनी गांव के ओमप्रकाश राजभर का बेटा विकास (20 वर्ष) अपने गांव के ही दो दोस्तों रजनीश और आदित्य के साथ एक शादी समारोह में अपनी बुआ के यहां बरेका गया था।

ट्रक से पास लेने के चक्कर में हादसा

तीनों गुरुवार देर रात घर लौटते समय जब मंडुआडीह थाना क्षेत्र के भुल्लनपुर पीएसी के पास पहुंचे तो एक ट्रक से पास लेने के चक्कर में उनकी बाइक टकरा गई। जिससे विकास के सिर में गंभीर चोटें लग गईं और उसकी मौक पर ही मौत हो गई। उसके दोनों दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक विकास ही चला रहा था। जो हेलमेट नहीं पहना था।विकास ने इसी साल इंटर पास किया था।

पढ़ें :- वाराणसी : 5 साल बाद जेल भेजा गया दाऊद का गुरु सुभाष ठाकुर, BHU में था एडमिट
Advertisement