Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मेरठ में बाइक सवार लुटेरे का आतंक जारी, कुत्ते को घुमा रहे डॉक्टर से चेन लूटी

मेरठ में बाइक सवार लुटेरे का आतंक जारी, कुत्ते को घुमा रहे डॉक्टर से चेन लूटी

By up bureau 

Updated Date

मेरठ में बाइक सवार लुटेरे का आतंक जारी, कुत्ते को घुमा रहे डॉक्टर से चेन लूटी

मेरठ। यूपी के मेरठ जिले के नौचंदी थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार लुटेरे ने कुत्ते को घुमा रहे डॉक्टर से चेन लूट की घटना को अंजाम दे दिया। लूटेरा चेन लूटने के दौरान निकट लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया वहीं घटना के दौरान डॉक्टर सड़क पर गिरकर घायल हो गए थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कैमरों की डीवीआर को कब्जे में लेकर आरोपी लुटेरे की तलाश शुरू कर दी है। वही डॉक्टर से लूट की घटना होने के बाद से व्यापारीयों और डॉक्टरों में रोष पनप रहा है।

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

शास्त्रीनगर के डी ब्लॉक के रहने वाले डॉ. आर के तोमर अपने कुत्ते को सड़क पर घूम रहे थे। तभी एक बाइक सवार लूटेरा उनके पास पहुंचा और उनके गले में पड़ी चैन लूट ली इस दौरान डॉ. सड़क पर गिर पड़े लेकिन उसके बाद भी लुटेरा उनकी चेन को लौटकर फरार हो गया घटना के दौरान लुटेरा निकट लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। डॉक्टर ने मामले की जानकारी पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने। कैमरों की डीवीआर को कब्जे में ले लिया है और सीसीटीवी के आधार पर लुटेरे की तलाश कर रही है। वही डॉ. के साथ लूट की घटना होने के बाद व्यापारियों और डॉक्टर में रोष पनप रहा है। वह जल्द आरोपी लुटेरे की गिरफ्तारी की मांग कर रही है।

Advertisement