रुद्रपुर। यूपी के गाजीपुर जिले में तैनात जिला कमांडेंट की पत्नी से बाइक सवार बदमाशों ने जेवरात व नगदी से भरा पर्स लूट लिया और फरार हो गए। झपटा लगने से कमांडेंट की पत्नी चलती स्कूटी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं।
पढ़ें :- उत्तराखंडः रकसिया नाले के तेज बहाव में बही बाइक
एलायंस कॉलोनी फेस-एक निवासी दिपांशु प्रकाश ने बताया कि उनके पिता तेज प्रकाश गाजीपुर में जिला कमांडेंट होमगार्डस के पद पर तैनात हैं। 22 जून की रात करीब साढ़े आठ बजे उनका चचेरा भाई सुनील उनकी मां कमलेश रानी को स्कूटी से भूतबंगला स्थित बुआ के घर से एलायंस कॉलोनी घर छोड़ने आ रहा था।
इस दौरान कॉलोनी के मुख्य गेट से महज सौ मीटर की दूरी पर अचानक दो बाइकों पर सवार युवकों ने मां से पर्स छीनने की कोशिश की। जिस कारण स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई। चचेरा भाई और मां सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से हो गए।
बदमाश पर्स लूटकर फरार हो गए। जिसमें 6500 रुपये, मोबाइल, दो तोले सोने की चेन सहित कई दस्तावेज रखे हुए थे। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेजों को खंगालना शुरू कर दिया है।