हापुड़। यूपी के हापुड़ जिले में कचहरी से घर जा रही महिला अधिवक्ता पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की है। महिला अधिवक्ता शशिबाला का कहना है जिन लोगों ने उन पर फायरिंग की है, उनके खिलाफ महिला अधिवक्ता द्वारा छेड़छाड़ का पूर्व में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
पढ़ें :- UP: उन्नाव में अधिवक्ता के घर लाखों की लूटपाट, मुवक्किल बनकर घुसे थे लुटेरे, पति-पत्नी और नौकरानी को बनाया बंधक
मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने को लेकर ही महिला अधिवक्ता से बहसबाजी होने पर अधिवक्ता को जान से मारने की नीयत से बदमाशों ने फायर किया है।
गनीमत ये रही कि गोली महिला अधिवक्ता के फोन में लगी है। सड़क पर गिरने की वजह से महिला अधिवक्ता चोटिल हो गई हैं। उन्हें उपचार के लिए हापुड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाबूगढ़ थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।