मैनपुरी। मैनपुरी से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी जयवीर सिंह ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। श्री जयवीर ने कलक्ट्रेट पहुंचकर भाजपा नेताओं के साथ नामांकन किया। निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण को भाजपा प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दिया।
पढ़ें :- मिल्कीपुर चुनावः पार्टियों ने लगाया पासी पर दांव ! नए चेहरे पर योगी का दांव, जीतेंगे चुनाव।!
इस दौरान पूर्व मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाजपा प्रत्याशी ठाकुर जयवीर सिंह चार समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे थे। इस मौके पर भोगांव के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी प्रेम सिंह शाक्य, विधायक रामनरेश सिंह अग्निहोत्री, ममता राजपूत, शुभम सिंह आदि थे।