बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी जिले में बीजेपी नेता और प्रगतिशील किसान पर सचिवालय में नौकरी लगवाने का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। इस मामले में आरोपी नेता पर केस दर्ज हुआ है। महिला ने जबरन गर्भपात कराने का भी आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि भाजपा नेता के साथ मौजूद लोगों ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया।
पढ़ें :- Hamirpur में 16 साल की नाबालिक से 3 लोगों ने शराब पिलाकर किया गैंगरेप,पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
इसके बाद किसी से कुछ कहने पर पीड़ित महिला और उसकी बेटी को जान मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने मामले में शुक्रवार को 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बाराबंकी में मोहम्मदपुर खाला थाना अंतर्गत एक गांव की विवाहित महिला कुछ वर्ष से नगर कोतवाली के एक मोहल्ले में रहती है। महिला के मुताबिक उसका पति बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी करता है।
कुछ दिनों पहले नौकरी दिलाने का झांसा देकर मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र निवासी भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने उससे दोस्ती की। सचिवालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर मोबाइल पर कॉल व मैसेज से नजदीकियां बढ़ाईं और घर में आने जाने लगे। 27 मार्च को आरोपी अपने दो साथी शुभम व शिवम के साथ आया।
इसके बाद घर में अकेली होने का फायदा उठाकर बंदूक के बल पर दुष्कर्म किया। दोनों ने अश्लील वीडियो बना ली। पीड़िता ने इसकी शिकायत शहर कोतवाली में की है। महिला की तहरीर पर बीजेपी नेता अमरेन्द्र प्रताप सिंह, शुभम सिंह, शिवम सिंह, राहुल सिंह, रोहित सिंह पर जबरन रेप करने साथ ही गर्भपात कराने और धमकी देने का मुकदमा दर्ज हुआ है।