लखनऊ। लोकसभा चुनाव में जबरदस्त झटके के बाद अब सीएम योगी कोई चांस नहीं लेना चाहते हैं। इसको लेकर लगातार मीटिंग जारी है। इसी क्रम में आज यानी 21 अगस्त को बड़ा सियासी घटनाक्रम देखने को मिला
पढ़ें :- जातीय जनगणना पर फिर गरमाएगी सियासत, कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के तमाम दल कर रहें मांग
अब संघ भी यूपी सरकार के साथ एक्टिव हो गया है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रदेश सरकार के मामलों में समन्वय कर रहा है। इसी को लेकर कल संघ और सरकार में मुख्यमंत्री आवास पर बैठक हुई। इसको लेकर अब सियासी हलचल तेज हो गई है।
आरएसएस में भाजपा के मामलों के प्रभारी अरुण कुमार दो दिनों से लखनऊ में रुके हुए हैं। सरकार के साथ हुई बैठक में भी शामिल रहे। इससे अब अंदाजा लगाया जा सकता है कि आरएसएस यूपी में कितनी सक्रिय है। वही अब माना जा रहा है कि अरुण कुमार ने खुद सीएम योगी से मुलाकात की इसके बाद ये बैठक हुई। बैठक में भाजपा कोर कमेटी के सभी सदस्य मौजूद थे। सरकार और संगठन के बीच चल रहे मनमुटाव पर भी बात हुई।