रायबरेली। यूपी के रायबरेली जिले में लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बरस गांव में खेत में मवेशी जाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान मारपीट में महिलाओं व पुरुषों समेत दोनों पक्षों से 23 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें कई लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
पढ़ें :- नई दिल्लीः मुठभेड़ के बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच ने बदमाश राजा उर्फ वीरा को किया गिरफ्तार, जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल
थाने में पीड़ित रामनाथ ने शिकायती पत्र दिया है। जिसमें बताया गया है कि उसके खेत में मवेशी चले गए थे। जब मना किया तो माता बदल ने अपने साथियों के साथ हमला बोल दिया।
इस दौरान मारपीट में महिलाओं व पुरुषों समेत 23 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं थाने में दोनों पक्षों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।