हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक विवाह समारोह खूनी संघर्ष में बदल गया। लोनार थाना क्षेत्र में गदनपुर से आई बारात में जयमाल के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। थाना लोनार के बहिजना निवासी पवन यादव के बड़े भाई की कुछ लोगों से कहासुनी हो गई। जब पवन अपने भाई को बचाने पहुंचा, तो आरोपियों ने दोनों भाइयों की जमकर पिटाई कर दी।
पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई
पवन की मां माया देवी के अनुसार, जब दोनों भाई जान बचाने के लिए भाग रहे थे, तब आरोपियों ने पीछे से पवन पर पिस्टल से गोली चला दी। घायल पवन को तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही चार थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुटी है। यह घटना शादी जैसे मांगलिक अवसर पर हुई हिंसा का एक गंभीर मामला है, जिसने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है