लखनऊ। यूपी में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में 4 मई को 37 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं । इस चरण में कुल 7592 पदों के लिए चुनावी मैदान में उतरे 44226 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम और मतपेटिकाओं में बंद हो जाएगा।। शहर की सरकार का निर्णय करने घरों से मतदाता निकल पड़े हैं। मतदान जारी है। बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की लाइनें लगीं हैं।
पढ़ें :- 27 का चुनाव दूर... सियासत भरपूर ! हाथरस केस....सियासत तेज !
वाराणसी के मढ़वां निवासी 89 वर्षीय लौटन राम ने नगर निगम के लिए पहली वोट डाली। उन्होंने कहा कि इतने वर्षों से जो काम नहीं हुए, वो अब हो जाएंगे, इसी उम्मीद से वोट डाला है। वहीं लालपुर की रहने वाली 67 वर्षीय दुलारी देवी ने मतदान कर खुशी जताई। बोलीं घर से आधा किलोमीटर दूर बूथ है, दिक्कत होती है लेकिन फिर भी मतदान किया। कहा कि मतदान सबको करना चाहिए। वाराणसी कैंट से भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव सुबह 8 बजे ही बूथ पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया। राज्य मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने परिवार के साथ वाराणसी के हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज में बने बूथ पर मतदान किया। भाजपा विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने सेंट्रल हिंदू स्कूल, कमच्छा में मतदान किया।
वाराणसी में सुबह 11 बजे तक 36.11 फीसदी मत पड़े
निकाय चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है। वाराणसी में सुबह 11 बजे तक 36.11 फीसदी मत पड़े। जबकि झांसी में सुबह 11 बजे तक 17 फीसदी वोटिंग, शामली में 22 फीसदी , उन्नाव में 23.13 फीसदी और सीतापुर में 22.28फीसदी , लखीमपुर खीरी में 22.13 फीसदी, महाराजगंज में 22.97 फीसदी, रामपुर में 18.57 फीसदी, फिरोजाबाद में 24.97 फीसदी, कुशीनगर में 23.54 फीसदी, श्रावस्ती में 28.74 फीसदी, बहराइच में 22.87 फीसदी, जालौन में 21.3फीसदी , एटा में 20.3 फीसदी मतदान हुआ। हरदोई के माधोगंज में भाजपा के निष्कासित और निर्दलीय प्रत्याशी अनुराग मिश्रा ने सेक्टर मजिस्ट्रेट के कैंपस से बाहर किए जाने को लेकर कैम्पस में ही धरना शुरू कर दिया। हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने धरना समाप्त कर दिया। आरोप है कि निर्दलीय प्रत्याशी वोट डालने वालों पर अपने पक्ष में वोट करने के लिए बूथ पर दबाव बना रहे थे, इसको लेकर वहां मौजूद सेक्टर मजिस्ट्रेट ने निर्दलीय प्रत्याशी को वोटर पर दबाव न बनाने की चेतावनी दी। इसको लेकर अनुराग मिश्रा ने कैंपस में ही धरना शुरू कर दिया। हालांकि कुछ देर बाद अनुराग मिश्रा ने धरना समाप्त कर अपने साथियों को बाहर भेज दिया।
आगरा में मतदाता सूचियों में गड़बड़ियों में भरमार
पढ़ें :- यूपी उपचुनावः कटेहरी सीट पर कांटे की टक्कर, रालोद और सपा के बीच कड़ा संघर्ष
आगरा में मतदाता सूचियों में गड़बड़ियों की भरमार है। वोट डालने को लेकर बूथों पर काफी परेशानी हो रही है। किसी मतदाता का नाम गलत तो किसी के पिता का नाम। किसी के पते में गड़बड़ियां हैं।नए परिसीमन के बाद काफी मतदाता सूचियों में गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। चंदौली में दिव्यांग लड़की किरण कुमारी ने वोट डाला।