Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Brahmastra की एडवांस बुकिंग जोरों पर, सिर्फ PVR में एक लाख से ज्यादा टिकटों की ब्रिकी

Brahmastra की एडवांस बुकिंग जोरों पर, सिर्फ PVR में एक लाख से ज्यादा टिकटों की ब्रिकी

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

ब्रह्मास्त्र की रिलीज के साथ बॉलीवुड में चल रहा फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला थमता नजर आ रहा हैं.फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़े तो कम से कम यही संकेत दे रहे हैं. ब्रह्मास्त्र को लेकर दर्शकों में काफी दिलचस्पी नजर आ रही है, इसका अंदाजा भी एडवांस बुकिंग को लेकर आ रही रिपोर्ट्स से हो रहा है मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉल चलाने वाले कंपनी पीवीआर ने एडवांस टिकट सेल्स का आंकड़ा जारी किया है, जिसके मुताबिक ओपनिंग वीकेंड के लिए पीवीआर सिनेमाज में सोमवार तक एक लाख से ज्यादा टिकट बुक किये जा चुके हैं.

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला

ब्रह्मास्त्र 9 सितम्बर को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज की जा रही है.रणबीर कपूर की यह पहली पैन इंडिया फिल्म है. विभिन्न ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म दुनियाभर में करीब 8 हजार स्क्रींस पर उतारी जा रही है, जो एक बड़ी रिलीज है। फिल्म 2 डी के साथ 3 डी और आइमैक्स फॉर्मेट में भी रिलीज की जा रही है.

पढ़ें :- बॉलीवुड में असमानता: क्यों नायिका जल्दी मां बन जाती हैं और नायक हमेशा हीरो रहते हैं?

ब्रह्मास्त्र एक ट्रिलॉजी है, जिसकी परिकल्पना अयान मुखर्जी ने की है. इसका पहला भाग ब्रह्मास्त्र पार्ट-1: शिवा है. रणबीर फिल्म में शिवा का किरदार निभा रहे हैं. ब्रह्मास्त्र के जरिए अयान ने माइथोलॉजी की दुनिया में ले जाने की कोशिश की है. उन्होंने अस्त्रावर्स नाम से दैवीय अस्त्रों की एक दुनिया रची है.

Advertisement