Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हम किसी से कम नहीं- दो पक्षों में जमकर चलें ईंट-पत्थर और फेंकी गईं बोतलें, आठ घायल 

हम किसी से कम नहीं- दो पक्षों में जमकर चलें ईंट-पत्थर और फेंकी गईं बोतलें, आठ घायल 

By Rajni 

Updated Date

मथुरा। यूपी के मथुरा जिले के राया क्षेत्र के सोनई गांव में दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों ओर से जमकर ईंट पत्थर चलें और बोतलें फेंकी गईं। जिसमें आठ लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

सोनई के ऐमद हसन की दो पुत्रियों की शादी थी। इसी दौरान गांव के ही दूसरे पक्ष से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों ओर से ईंट पत्थर और बोतलें चलने लगीं। दोनों पक्ष हाथरस मथुरा मार्ग पर ही आमने सामने आ गए और जमकर ईंट पत्थर फेंके। शादी में देने वाले सामान को भी तोड़ दिया।

दोनों पक्षों ने बीच रोड पर जमकर तांडव मचाया। सूचना मिलने पर एसपी देहात त्रिगुण विसेन, सीओ महावन आलोक सिंह भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देख उपद्रवी मौके से फरार हो गए।

Advertisement