Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पहले मतदान फिर शादीः जालौन में शादी की रस्में रोक दूल्हा-दुल्हन ने डाला वोट

पहले मतदान फिर शादीः जालौन में शादी की रस्में रोक दूल्हा-दुल्हन ने डाला वोट

By HO BUREAU 

Updated Date

bride and groom stopped marriage rituals in Jalaun and voted

जालौन। यूपी के जालौन में मतदान को लेकर लोगों में कितना उत्साह है। इस बात को साबित कर दिया एक दूल्हे ने। शादी की रस्में रोककर दूल्हा-दुल्हन मतदान करने पहुंचे। मतदान केंद्र पर पहुंचकर दूल्हा-दुल्हन ने मतदान किया।

पढ़ें :- 27 का चुनाव दूर... सियासत भरपूर ! हाथरस केस....सियासत तेज !

मतदान करने के बाद शादी की अन्य रस्में निभाने के लिए दूल्हा दुल्हन बूथ से रवाना हो गए। जालौन नगर के खंडेराव बूथ पर मतदान करने दूल्हा-दुल्हन पहुंचे थे।

Advertisement