सुल्तानपुर। यूपी की सुल्तानपुर सीट के लिए शुक्रवार को बसपा प्रत्याशी के रूप में उदराज वर्मा ने नामांकन कर दिया। वार्ड नंबर 22 से जिला पंचायत सदस्य उदराज वर्मा को भरोसा है कि जनता इस बार उन्हें चुनाव में जीताकर देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेजेगी। बहरहाल उनका मुकाबला 8 बार की सांसद और पूर्व में केंद्रीय मंत्री रह चुकीं मेनका गांधी और सूबे के पूर्व मंत्री राम भुआल निषाद से है।
पढ़ें :- मिल्कीपुर चुनावः पार्टियों ने लगाया पासी पर दांव ! नए चेहरे पर योगी का दांव, जीतेंगे चुनाव।!
उदराज वर्मा अपने गोसाईंगंज के इसहाकपुर गांव से नामांकन के लिए रवाना हुए। इस दौरान अपने समर्थकों के साथ रोड शो करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल से मुलाकात के बाद वे कलेक्ट्रेट के अंदर दाखिल हुए और अपना नामांकन किया। इस दौरान समर्थकों की काफी भीड़ रही।