लखनऊ। बसपा प्रमुख और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में उन्होंने चुनाव जीतने की रणनीति पर चर्चा की।
पढ़ें :- मिल्कीपुर चुनावः पार्टियों ने लगाया पासी पर दांव ! नए चेहरे पर योगी का दांव, जीतेंगे चुनाव।!
इसके अलावा कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। बुधवार को मायावती ने राजधानी लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में यूपी के स्टेट, सभी मंडल और सभी जिला कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
इस दौरान बसपा प्रमुख ने प्रदेश और देश के बदलते राजनीतिक हालात और घटनाक्रमों पर की। इसके साथ ही पार्टी संगठन की मजबूती से जुड़े कार्यकलापों तथा बीएसपी के जनाधार को हर स्तर पर बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कार्य की मंडल व जिलेवार समीक्षा की। मायावती ने पूरी प्रगति रिपोर्ट ली और जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।