Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. CA- 2023 का रिजल्टः फाइनल में अहमदाबाद के जैन अक्षय रमेश बनें टॉपर

CA- 2023 का रिजल्टः फाइनल में अहमदाबाद के जैन अक्षय रमेश बनें टॉपर

By Rajni 

Updated Date

नई दिल्ली। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा CA फाइनल और इंटरमीडिएट मई 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस बार CA फाइनल में अहमदाबाद के जैन अक्षय रमेश ने 77 फीसदी अंकों के साथ देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है।

पढ़ें :- जिज्ञासा कार्यक्रमः छात्रों की वैज्ञानिक योग्यता का किया गया मूल्यांकन

जबकि चेन्नई के कल्पेश जैन ने 75.38 फीसदी अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। इसके अलावा नई दिल्ली के प्रखर वार्षनेय 71.75 फीसदी अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। इंटरमीडिएट में जयपुर की हर्षिका ने देशभर में 16वीं और अजमेर के अश्मित जैन ने 25वीं रैंक हासिल की है।

CA फाइनल एग्जाम में देशभर में कुल 13,430 स्टूडेंट्स को सफल घोषित किया गया है। ऐसे में उम्मीदवार द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

CA इंटर में हैदराबाद के वाई गोकुल साई श्रीकर ने 86 फीसदी पाकर देशभर में टॉप किया है। जबकि पटियाला के नूर सिंगला 85.25 फीसदी पाकर दूसरे स्थान व मुंबई की काव्या संदीप कोठारी 84.75 फीसदी पाकर तीसरे स्थान पर रहे।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

पढ़ें :- दीक्षांत समारोहः ज्ञान और कौशल के माध्यम से राष्ट्र-निर्माण में योगदान दें छात्रः द्रौपदी मुर्मू
Advertisement