Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः भदोही में बीच सड़क धू-धूकर जली कार, बाल-बाल बचे सवार

यूपीः भदोही में बीच सड़क धू-धूकर जली कार, बाल-बाल बचे सवार

By Rajni 

Updated Date

भदोही। यूपी के भदोही जिले में नेशनल हाईवे 19 पर एक कार में अचानक भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। कार सवार दो लोग इस हादसे में बाल-बाल बचे हैं। कार में आग लगने की वजह से काफी देर तक वाराणसी- प्रयागराज रूट बाधित रहा।

पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार

घटना गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के जंगीगंज के पास की है। जहां राष्ट्रीय राजमार्ग से प्रयागराज की तरफ एक कार जा रही थी कि अचानक कार में आग लग गई। आग लगने के बाद कार सवार जैसे ही कार से बाहर निकले तो देखते ही देखते आग ने विकराल रूप पकड़ लिया और धू धू कर कार जलकर राख हो गई।

मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। वहीं कार में आग लगने की वजह से काफी देर तक प्रयागराज वाराणसी रूट बाधित रहा। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि कार में आग किस वजह से लगी थी।

Advertisement