Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कार ने महिला और बच्चे को रौंदा, दोनों की मौत, चालक फरार

कार ने महिला और बच्चे को रौंदा, दोनों की मौत, चालक फरार

By HO BUREAU 

Updated Date

accident

ललितपुर। ललितपुर-झांसी हाईवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा। तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी महिला और उसके नाती को रौंद डाला,जिससे दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार

ललितपुर जिले के थाना तालबेहट क्षेत्र अंतर्गत झांसी ललितपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी महिला और उसके नाती को रौंद डाला, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई।

हादसे के बाद कार सड़क किनारे खाई में गिरकर पलट गई। कार में सवार चालक एवं यात्री मौके से भाग खड़े हुए। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाईपास गणेशपुरा के समीप महिला मुन्नी देवी अपने नाती रंजीत के साथ सड़क किनारे खड़ी थी। इसी बीच ललितपुर से झांसी की ओर जा रही कार के चालक ने जोरदार टक्कर मारी।

Advertisement