Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राजस्थानः पुलिया पार करते बनास नदी में फंसी कार, पुलिस ने क्रेन से निकाली

राजस्थानः पुलिया पार करते बनास नदी में फंसी कार, पुलिस ने क्रेन से निकाली

By Rajni 

Updated Date

राजसमंद। लगातार हो रही भीषण बारिश के चलते नदी-नालों में उफान आ गया है। नालों पर बनी पुलिया को पार करना खतरे से खाली नहीं है। राजसमंद जिला मुख्यालय से महज आठ किलोमीटर दूरी पर मोही राजियावास मार्ग के बीच से निकलने वाली बनास नदी पर बनी पुलिया पर तेज वेग से बहते पानी में एक कार चालक निकलते वक्त फंस गया।

पढ़ें :- एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, गोवंशी पशुओं की तस्करी करने वाले अभियुक्त को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

कार चालक ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई, लेकिन कार पुलिया पर फंस गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और पुलिस ने मोबाइल क्रेन और ग्रामीणों की मदद से बहते पानी से कार को निकाला।

दो दिन पूर्व तेज बारिश के चलते बनास नदी का जलस्तर बढ़ गया है। मोही व राजियावास मार्ग के बीच बनी पुलिया के ऊपर तेजी से पानी बह रहा है।

Advertisement