Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. OMG 2 पर सेंसर की तलवार, क्या होगा बेड़ा पार

OMG 2 पर सेंसर की तलवार, क्या होगा बेड़ा पार

By Shahi 

Updated Date

आधारित है जिसको लेकर कई फिल्मों में हगांमें और सेंसर बोर्ड की काफी किरकिरी होने के बाद बोर्ड भी इस फिल्म पर फूंक फूंक कर कदम रखना चाहता अक्षय कुमार की OMG2 की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही फिल्म की रिलीज को अब केवल 16 दिन ही बचे है लेकिन फिल्म अभी सेंसेरबोर्ड से क्लियरेंस नहीं ले पाई है जानकारी ये भी है कि सेंसर बोर्ड फिंल्म में करीब 20 कट लगाने के बाद भी, फिल्म को ऐ सर्टिफिकेट देने की तैयारी कर रही हैं ऐसे में ये कहना गलत न होगा कि OMG 2की नइया तो अब GOD ही पार लगा सकते है। दरअसल ये फिल्म सेक्स ऐजूकेशन जैसे बोल्ड मुद्दे पर है, यही वजह है कि इसे दोबारा रिव्यू कमेटी को फायनल डिसिज़न के लिए भेजा गया है अब देखना ये है सेंसर के कटघरे से फिल्म कब तक आजाद हो सकती हैगौरतलब है फिल्म के साथ ही OMG 2 के ट्रेलर पर भी सेंसर की तलवार लटकी हुई है मेकर्स इसके ट्रेलर को करन जौहर की फिल्म ‘राकी और रानी की प्रेम कहानी’ के साथ ही रिलीज करने वाले थे लेकिन बोर्ड ने अभी तक नही फिल्म और न ही ट्रेलर को हरी झंडी दी है बड़ी बात ये भी है अक्षय कुमार की फिल्म होने के चलते इसको लेकर काफी हाइप बनी हुआ है फिल्म में भगवान शंकर के गेटअप को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना और आदिपुरूष में हिंदुओ की भावनाओं के आहत होने के बाद इस पर सतर्क होना बनता भी है,कुल मिलाकर देखने वाली बात यह है कि प्रभास के नाकाम होने के बाद अब अक्षय भगवान बनकर लोगो के विश्वास को जीत पाएंगे या नहीं,ये तो फिल्म के आनेवाले नतीजे ही बताएंगे क्योंकि इसके पहले भी पृथ्वीराज चौहान के रूप में अक्षय को जनता बुरी तरह नकार चुकी है।

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
Advertisement