नई दिल्ली । गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है कई राज्यों में तो बेहद ही बुरी हालत है लोगों की जान भी जा रही है बिहार की बात कर ले या फिर यूपी की लोग गर्मी के कारण अपने को खो दे रहे है जिसके बाद ना सिर्फ राज्य सरकार की इस गर्मी ने टेंशन बढ़ा दी है बल्कि केंद्र भी इस हीट वेव को लेकर मीटिंग कर रही है ।
पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम
बता दें कि कई जगहों पर लोग भर्ती हो रहे है गर्मी के कारण ऐसे में दिल्ली में एक बड़ी बैठक स्वास्थय मंत्री की ओर से ली गई है इस उच्च स्तरीय बैठक में सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों का जायजा लिया इस दौरान इस बैठक में तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे।
इस बैठक से जुड़ी हुई जानकारी सामने आई है कि स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि अभी के वक्त में कई राज्य ऐसे है जहां पर हीट वेव और हीट स्ट्रोक चल रही है इसके चलते ही यह बड़ी बैठक की गई है जिस भी राज्य में हीट वेव चल रहा है उस राज्य को सहायता करने के लिए भारत की तरफ से आईएमडी, आपदा, प्रबंधन, स्वास्थ्य मंत्रालय के उच्च स्तरीय की एक टीम जाएगी।
लू के कारण मौतों का आकड़ा पहुंचा शतक
पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
बिहार-यूपी में लगातार गर्मी कहर बरपा रही है 45 डिग्री के करीब पारा पहुंच चुका है लोग घर के बाहर निकल रहे है तो आग बरस रही है मौसम विभाग ने कहा है कि जरूरत ना पड़ने पर घर से बाहर ना निकले कोशिश करें कि घर के अंदर ही रहे वर्ना आपकी जान को खतरा हो सकता है। इसी के साथ बता दें कि इस गर्मी को लेकर मौसम विभाग की तरफ से ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी हो चुका है।
इस भीषण गर्मी में कई लोग ऐसे है जो कि अस्पताल में भर्ती है यह आंकडा कम नहीं हो रहा है उल्टा बढ़ता ही जा रहा है, कोशिश करें कि अपने आप को जितना पानी पीकर हाईड्रेट कर सके और ज्यादा से ज्यादा नींबू पानी का सेवन करें इससे आपके शरीर को खासी मदद मिलेगी यह गर्मी सहन करने के लिए।