Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मैनपुरी में युवक की मौत से परिजनों में कोहराम, प्राथमिक विद्यालय के पीछे मिला शव

मैनपुरी में युवक की मौत से परिजनों में कोहराम, प्राथमिक विद्यालय के पीछे मिला शव

By HO BUREAU 

Updated Date

victim family

मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। प्राथमिक विद्यालय के पीछे युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक मैनपुरी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के संसारपुर गांव में मार्बल टाइल्स लगाने का काम करता था। सुबह जब ग्रामीणों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान लक्ष्मण पुत्र यादराम जाटव के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि परिवार के लोगों का कहना था कि युवक के साथ कोई घटना घटित हुई है। कोतवाली पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement