Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंड में अतिक्रमण पर सख्त हुए सीएम धामी

उत्तराखंड में अतिक्रमण पर सख्त हुए सीएम धामी

By Rajni 

Updated Date

देहरादून। उत्तराखंड देव भूमि है। देवभूमि में कोई भी अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यही अवधारणा सरकार की तरफ से अपनाई जा रही है। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई जारी है।

पढ़ें :- उत्तराखंड में निकाय चुनावः भाजपा का संकल्प पत्र जारी, विपक्ष ने खड़े किए सवाल

सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे का बनाई गई मंदिर मस्जिद मजार आदि को तोड़ने का काम प्रशासन की तरफ से किया जा रहा है। ताकि किसी भी प्रकार से सरकारी जमीनों का दुरुपयोग ना हो सके। जबकि मंदिर और मजार तोड़े जाने के विरोध में कांग्रेस के विधायक अनुपमा रावत व  रवि बहादुर हरिद्वार जिले के भीतर लगातार विरोध कर रहे हैं। वह अपील कर रहे हैं कि धार्मिक संरचना तोड़ने की कार्रवाई पर विराम लगना चाहिए।

तो वहीं दूसरी तरफ इस मामले में बीजेपी के नेताओं का कहना है कि सरकार अपना काम कर रही है। प्रशासन अतिक्रमण हटा रहा है। वहीं विपक्ष के विरोध पर भी बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं।

बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि अतिक्रमण पर धाकड़ प्रहार सीएम धाकड़ धामी के निर्देश पर हो रहे हैं। सीएम ने साफ तौर पर निर्देश अधिकारियों को दिए थे कि किसी भी तरह का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और धर्म की आड़ में होने वाले अवैध कब्जों को तो सरकार किसी भी रूप में मान्यता नहीं दी जाएगी।

पढ़ें :- 32 फैसलों से लिखी विकास की इबारतः 2025 उत्तराखंड के लिए उम्मीदों का नया सूरज
Advertisement