महराजगंज। UP के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को फरेंदा थाना क्षेत्र के जयपुरिया में आयोजित जनसभा में विपक्ष पर जमकर हमला बोला। कहा कि ये नया भारत हैं, किसी को छेड़ता नहीं हैं और जो छेड़ता हैं उसे छोड़ता भी नहीं है। ये भारत किसी को धमकी नहीं देता। यदि कोई धमकी देता है तो ये भारत उसी की भाषा में जवाब देता है।
पढ़ें :- CM योगी, अखिलेश यादव ने हजरतगंज अंबेडकर प्रतिमा पर चढ़ाए फूल, प्रदेशवासियों को जयंती की दी शुभकामनाएं
कहा कि समाजवादी पार्टी के समय महाराजगंज व गोरखपुर क्षेत्र में इंसेफेलाइटिस से ज्यादा मौतें होती थी लेकिन हमारी सरकार ने इंसेफेलाइटिस को जड़ से खत्म किया। योगी ने कहा कि कांग्रेस के समय आए दिन आतंकी हमला होता था लेकिन आज आतंकवाद व नक्सलवाद खत्म हो गया है। यह ताकत आपकी वोट ने हमें दी है।