Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नीति आयोग की बैठक में यूपी के बारे में बताएंगे सीएम योगी

नीति आयोग की बैठक में यूपी के बारे में बताएंगे सीएम योगी

By Rajni 

Updated Date

नई दिल्ली। नीति आयोग की बैठक 27 मई को होगी। बैठक की अध्यक्षता पीएम मोदी करेंगे। नई दिल्ली में नीति आयोग की 8वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक होनी है।

पढ़ें :- प्रधानाध्यापिका और महिला टीचर में मारपीट, घटना में ड्राइवर भी रहा शामिल

बैठक में यूपी के सीएम योगी औद्योगिक निवेश, निर्यात, स्वास्थ्य, महिला सशक्तीकरण के क्षेत्रों में राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाएंगे। नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में सीएम के साथ मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र भी शामिल होंगे। इसके पहले मुख्यमंत्री ने गवर्निंग काउंसिल की बैठक के लिए की गईं तैयारियों की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री योगी बैठक में फरवरी में हुई यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के जरिए प्राप्त हुए निवेश से प्रदेश के औद्योगिक परिदृश्य में आने वाले बदलावों के बारे में चर्चा करेंगे। इसके अलावा योगी महिला सशक्तीकरण की दिशा में मिशन शक्ति के तहत संचालित की जा रहीं विभिन्न गतिविधियों के बारे में भी बताएंगे। महिला सशक्तीकरण के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में भी जानकारी देंगे।

Advertisement