फ़िरोज़ाबाद। फ़िरोज़ाबाद में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां आधा दर्जन किशोरों ने एक गोवंश को बंधक बनाकर लाठी डंडों और पत्थरों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे हिन्दू वादी संगठनों में आक्रोश फैल गया है।
पढ़ें :- Jaunpur में शादी समारोह के दौरान अधिवक्ता को मारी गोली, इलाके में मचा हड़कंप
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने कहा है कि इस मामले में कार्यवाही की जाएगी। यह घटना थाना जसराना क्षेत्र के दिहुली गाँव में हुई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।