Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राजस्थानः क्राइम ब्रांच ने जयपुर में पकड़ी 1 करोड़ की कोकीन, दो विदेशी गिरफ्तार

राजस्थानः क्राइम ब्रांच ने जयपुर में पकड़ी 1 करोड़ की कोकीन, दो विदेशी गिरफ्तार

By Rajni 

Updated Date

जयपुर। जयपुर क्राइम ब्रांच को शनिवार को बड़ी सफलता मिली है। क्राइम ब्रांच ने कोकीन के साथ दो विदेशियों को दबोचा है। बरामद कोकीन की कीमत करीब एक करोड़ बताई जा रही है। बिना वीजा के आए दो विदेशी तस्कर दिल्ली से कोकीन लाए थे। उनके कब्जे से कोकीन के साथ 1 लाख रुपए कैश भी बरामद किया गया है।

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

कोकीन तस्कर थीडेमारविलस और जालकिमानुअल निवासी नाइजीरिया (साउथ अफ्रीका) के रहने वाले हैं। CID क्राइम ब्रांच ने दोपहर को सूचना पर जवाहर नगर की सिंधी कॉलोनी में कार्रवाई की। घेराबंदी कर दो नाइजीरियन को पकड़ा। तलाशी लेने पर उनके पास कोकीन और 1 लाख रुपए कैश मिले।

दोनों नाइजीरियन बिना वीजा और पासपोर्ट के भारत में ठहरे थे

क्राइम ब्रांच ने कोकीन तस्करी में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से मिली 58 ग्राम कोकीन और कैश को भी जब्त किया गया। क्राइम ब्रांच की पूछताछ में सामने आया है कि दोनों नाइजीरियन बिना वीजा और पासपोर्ट के भारत में ठहरे हुए थे। दिल्ली से बस व ट्रेन के जरिए जयपुर में कोकीन की सप्लाई देने आए थे। पकड़ी गई कोकीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रुपए आंकी गई है।

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
Advertisement