जौनपुर। यूपी के जौनपुर जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक लाख के इनामी बदमाश को मार गिराया है। अपराधी के ऊपर हत्या , लूट डकैती समेत कुल 28 मुकदमे दर्ज थे। एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा ने बताया कि मंगलवार रात पुलिस को सूचना मिली की कुछ बदमाश खेतासराय इलाके में टहल रहे हैं। पुलिस ने चेकिंग शुरू की तो उसी समय दो बदमाश पुलिस पर फायरिंग शुरू करते हुए भागने लगे।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक लाख का इनामी बदमाश प्रिंस सिंह निवासी ईश्वरी नेवादा गांव थाना सरायख्वाजा मारा गया। उसके ऊपर जौनपुर, आजमगढ़, अयोध्या और मुंबई में हत्या व डकैती के 28 मामले दर्ज है। पुलिस ने बदमाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।