लखीमपुर खीरी। यूपी के लखीमपुर जिले के मितौली थाना क्षेत्र के अवधपुर गांव में पांच बदमाशों ने डकैती डाली। डकैत लाखों का माल लूटकर फरार हो गए। नकाबपोश बदमाशों ने महिला को बंधक बनाकर जमकर लूटपाट की। बदमाशों ने तमंचे की नोक पर 40 हजार की नकदी, करीब दो लाख के जेवर लूटे।
पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी
बदमाशों ने बंधक बनाकर महिला की पिटाई भी की। बंधक महिला से कपड़े की दुकान की चाभी लेकर दुकान में रखी नकदी भी लूट ले गए। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने कपड़े की दुकान और जनसेवा केंद्र में आग लगा दी। जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।