कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र में सास और बहू के बीच जमकर विवाद हुआ। इस दौरान गुस्साई बहू ने चाकू से हमला कर सास को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पढ़ें :- नई दिल्लीः मुठभेड़ के बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच ने बदमाश राजा उर्फ वीरा को किया गिरफ्तार, जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल
घटना के बाद कार्रवाई के लिए परिजन पीड़ित महिला को लेकर थाना पहुंचे, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद परिजन थाने में हंगामा करने लगे। यह देख पीड़ित महिला बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। किचन में काम कर रही बहू ने सास पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू के हमले में सास को गंभीर चोटें लगीं।
इधर पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर लेने के बाद जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि सास और बहू में जरा भी नहीं बनती है। आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता है। एक बार फिर से दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसका परिणाम चाकूबाजी की घटना के रूप में सामने आया।