Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. वाराणसीः घर में मिला पूर्व अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी का शव, सनसनी

वाराणसीः घर में मिला पूर्व अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी का शव, सनसनी

By Rajni 

Updated Date

वाराणसी। हॉकी का वर्ल्ड कप खेल चुके पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राजीव मिश्रा का शव घर में मिलने से सनसनी फैल गई। यूपी के वाराणसी जिले के  नारायणपुर सिरसौली स्थित उनके घर से शव बरामद हुआ है।

पढ़ें :- Varanasi में 4 साल की मासूम से हुआ दुष्कर्म, पिता के दोस्त ने दिया घटना को अंजाम

कमरे में शव पूरी तरह सड़ चुका था। दुर्गंध आने पर लोगों ने पुलिस को सूचित किया। राजीव मिश्रा वाराणसी रेलवे स्टेशन पर चीफ इंस्पेक्टर ऑफ टिकट (CIT) के पद पर कार्यरत थे।

पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। देर रात हरिश्चंद्र घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस इस मामले जांच में जुटी है। थानाध्यक्ष शिवपुर ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वज़ह साफ़ हो पाएगी। राजीव मिश्रा 1997 के जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के स्टार खिलाड़ी थे।

Advertisement