धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के कुक्षी तहसील अंतर्गत बुधवार सुबह सड़क दुर्घटना में धामनोद निवासी युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया। धामनोद निवासी संदीप और दीपक कार से पावागढ़ से दर्शन कर लौट रहे थे।
पढ़ें :- मध्य प्रदेश में भीषण हादसाः सागर में भरभराकर गिरी मंदिर की दीवार, दबकर 9 बच्चों की मौत, घटनास्थल पर मची चीख-पुकार
इस दौरान कुक्षी थाना अंतर्गत चोरबावड़ी के समीप बुधवार को लगभग सुबह 6 बजे अज्ञात वाहन ने उनकी कार में टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही संदीप चौधरी की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दूसरा व्यक्ति दीपक को गंभीर अवस्था में बड़वानी रेफर किया गया।