Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Defence Minister in America: भारत और अमेरिका मिलकर करेंगे वैश्विक चुनौतियों का सामना, राजनाथ सिंह ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से की मुलाकात, दोनों देशों के सहयोग पर की चर्चा

Defence Minister in America: भारत और अमेरिका मिलकर करेंगे वैश्विक चुनौतियों का सामना, राजनाथ सिंह ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से की मुलाकात, दोनों देशों के सहयोग पर की चर्चा

By HO BUREAU 

Updated Date

defence minister rajnath singh

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 23 अगस्त को वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन से मुलाकात की। उन्होंने उभरती भू-राजनीतिक स्थिति और कुछ मुख्य क्षेत्रीय सुरक्षा विषयों पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच रक्षा औद्योगिक सहयोग परियोजनाओं और उन संभावित क्षेत्रों पर भी चर्चा की, जहां दोनों देशों के उद्योग एक साथ कार्य कर सकते हैं।

पढ़ें :- रक्षा मंत्रालय ने 2025 को 'सुधार का वर्ष' घोषित किया, सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण में होगा महत्वपूर्ण कदम: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री ने वाशिंगटन डीसी में यूएस इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम द्वारा आयोजित एक गोलमेज सम्मेलन में अमेरिकी रक्षा उद्योग जगत के वरिष्ठ नेतृत्व के साथ भी बातचीत की। इस गोलमेज सम्मेलन में बड़ी संख्या में अमेरिकी रक्षा और प्रौद्योगिकी कंपनियों ने भाग लिया।

रक्षा मंत्री ने यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल के प्रतिनिधिमंडल से भी की मुलाकात 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि भारत अमेरिकी निवेश और प्रौद्योगिकी सहयोग का स्वागत करता है और एक कौशल मानव संसाधन आधार, समृद्ध प्रो-एफडीआई और प्रो-बिजनेस इकोसिस्टम और विस्‍तृत घरेलू बाजार से समृद्ध है। उन्होंने कहा कि भारत क्षमता निर्माण और एक स्थायी प्रौद्योगिकी और औद्योगिक साझेदारी के लिए रक्षा के क्षेत्र में अमेरिका के साथ मिलकर कार्य करना चाहता है, जिससे उभरती चुनौतियों से निपटा जा सके। रक्षा मंत्री ने यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल के प्रतिनिधिमंडल से भी संक्षिप्त मुलाकात की।

पढ़ें :- सीमांत प्रौद्योगिकियों में महारत हासिल करना समय की मांगः रक्षा मंत्री
Advertisement