दिल्ली में 4 दिसंबर को होने वाले MCD चुनाव की तैयारियों को देखते हुए आज यानी तीन दिसंबर को सभी सरकारी स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है।
पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को
इसे लेकर शिक्षा निदेशालय ने एक पत्र जारी कर स्कूलों को आदेश दिया है। DoE ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों को जारी अपने लेटर में कहा है कि 3 दिसंबर को दिल्ली एमसीडी चुनाव 2022 के वोटिंग की तैयारियों के कारण स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।
एमसीडी चुनाव के बाद 5 दिसंबर को भी दिल्ली नगर निगम के स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि, इस दौरान उपलब्ध शिक्षकों ऑनलाइन मोड पर क्लास ले सकते हैं।
शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन में जानकारी देते हुए बताया गया है कि 10 दिसंबर को स्कूल खुले रहेंगे। मालूम हो कि दिल्ली नगर निगम के चुनाव की वोटिंग 4 दिसंबर को होगी. मतों की गिनती 8 दिसंबर को की जाएगी।
इधर, दिल्ली सरकार ने भी एक नोटिस जारी करते हुए कहा है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के कारण 5 दिसंबर को एमसीडी स्कूल बंद रहेंगे।