नई दिल्ली, 16 जुलाई 2022। Monkeypox: देश में मंकीपॉक्स का पहला मामले सामने आने के बाद दिल्ली सरकार ने इससे बचने के लिए अस्पताल को अलर्ट कर दिया है। दिल्ली में मंकीपॉक्स के मामलों से निपटने के लिए लोक नायक अस्पताल को नोडल सेंटर बनाया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल तो दिल्ली में इस बीमारी का केस नहीं मिला है। लेकिन दिल्ली सरकार ने इस बीमारी के लिए अस्पतालों को अलर्ट पर रहने की बात कही है। साथ ही मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाने के भी निर्देश जारी किये गये हैं।
पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को
देश में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया है। जानकारी मिली है कि केरल के कोल्लम जिले में मंकीपॉक्स का पहला मरीज मिला है। कोल्लम जिले के 35 वर्षीय व्यक्ति के अंदर मंकीपॉक्स के लक्षण दिखाई दिये हैं। लोक नायक अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार के अनुसार अस्पताल में डॉक्टरों व कर्मचारियों को मंकीपॉक्स से जुड़ी हुई ट्रेनिंग दी जा रही है।
क्या है मंकीपॉक्स
मंकीपॉक्स एक संक्रमित बीमारी है। इसमें चेचक की तरह ही लक्षण दिखाई देते हैं। लेकिन वह काफी हल्के होते हैं। शुरुआती दौर में मरीज को बुखार, पीठ दर्द, तेज से सिर में दर्द, मांसपेशियों में दर्द और त्वचा का फटना जैसे लक्षण मरीज में दिखाई देते हैं। फिलहाल तो इस बीमारी का कोई इलाज नहीं हैं, रोग का पता भी उसके लक्षण सामने आने के बाद ही पता चल पाता है।
विदेश से आने वालों की स्क्रीनिंग एयरपोर्ट पर कराना जरूरी
पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम
चिकित्सकों का कहना है कि यदि संक्रमण को फैलने से देश को बचाना है तो मंकीपॉक्स से प्रभावित देशों से आने वाली फ्लाइटों के लोगों की ठीक से जांच होनी चाहिए। सरकार की ओर से इस बीमारी के लक्षणों वाले पोस्टर लागने चाहिए। साथ ही संक्रमित यात्री इस बीमारी का टेस्ट कराने के लिए आगे आएं। सही समय पर आइसोलेशन से बीमारी की संक्रमण दर को रोका जा सकता है।