वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के लंका थाना क्षेत्र में गर्ल्स हॉस्टल चलाने वाले निखिल कुमार सिंह ने 5 लाख रुपए रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया है। निखिल का आरोप है कि ऐसा न करने पर हॉस्टल आकर मनबढ़ों ने गोली मारने की धमकी दी है। फिलहाल पुलिस संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?
रश्मि नगर कालोनी में चलाते हैं हॉस्टल
पुलिस को दी गई तहरीर में विश्वनाथपुर थाना बड़ागांव, वाराणसी के रहने वाले निखिल कुमार सिंह ने बताया कि वह लंका थानाक्षेत्र के रश्मि नगर में गर्ल्स हस्टल संचालित करते हैं। किराए का मकान लेकर वो गर्ल्स हॉस्टल चला रहे हैं। इसमें दूर-दराज की लडकियां रहती हैं। 24 अगस्त की शाम मनबढ़ों ने यहां आकर सबसे पहले गाली गलौज की।
24 अगस्त की शाम पहुंचे थे मनबढ़
निखिल ने बताया- 24 अगस्त को दर्शित पांडेय, रवि प्रताप यादव, प्रशांत यादव, रौनक मिश्रा और एक अज्ञात व्यक्ति मुंह पर गमछा लपेटे हुए मेरे हॉस्टल पर आये और मुझे पूछने लगे। जब मै नहीं दिखा तो गाली-गलौज करते हुए वहां से वापस चले गए। इसके कुछ ही देर बाद वो लोग वापस आये और मेरे कर्मचारियों को धमकाया और फोटो दिखाकर पूछा की निखिल कहां है। जब मै नहीं मिला तो उन्हें धमकाया।
पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई
5 लाख रुपए बिड़ला पर पहुंचा दो वरना मार देंगे गोली
धमका कर बाहर निकले तो मेरे पार्टनर अतुल दुबे और गुलशन से मेरे बारे में पूछने लगे। तभी मै वहां आ गया। इसपर मैंने पूछा कि क्या हुआ तो उनमे से दर्शित बोला कि तुम बहुत पैसा कमा रहे हो। 5 लाख रुपए बिड़ला हॉस्टल पहुंचा देना और समय-समय पर 50 हजार रुपए दे देना वरना अंजाम भुगतने को तैयार रहना। तुम्हे गोली मार दी जाएगी।
6-7 की संख्या में थे बदमाश
निखिल ने बताया कि वह सभी 6-7 की संख्या में थे। गाली-गलौज सुनकर आस-पास के लोग इकठ्ठा हुए तो वो सभी मोटरसाइकिल से वहां फरार हो गए। जिसके बाद मैंने थाने पहुंचकर सूचना दी है।
पुलिस ने दर्ज की FIR
पढ़ें :- हरदोई में दो युवतियों की गहरी दोस्ती बनी चर्चा का विषय, साथ रहने की जिद ने मचाया हड़कंप
इस मामले में लंका थाना प्रभारी शिवाकांत ने बताया – निखिल की तहरीर पर पुलिस ने 4 नामजद और 1 अज्ञात पर BNS की धारा 191(2), 308 (2), 352, 351 (2) में मुकदमा दर्ज किया है। सीसीटीवी की सहायता से युवकों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।