सुलतानपुर। यूपी के सुलतानपुर जिले में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद जमकर हुई मारपीट में एक की मौत हो गई। जबकि कुछ लोग घायल हो गए। घटना चांदा कोतवाली अंतर्गत रामपुर गांव की है। चांदा कोतवाली से मिली जानकारी के मुताबिक सचिन यादव और दिनेश यादव के बीच कहासुनी हुई। जिसमें सचिन यादव ने दिनेश यादव के सिर पर ईंट-पत्थर से बुरी तरह हमला कर दिया।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
हमले में दिनेश यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल अवस्था में उसे चांदा CHC ले जाया गया, जहां से दिनेश को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां बुरी तरह जख्मी होने के चलते दिनेश की मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने सचिन को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। चांदा थानाध्यक्ष रवींद्र सिंह ने बताया कि नशेबाजी में कहासुनी हुई, जिसमें सचिन अपना आपा खो बैठा और दिनेश को लहूलुहान कर दिया। बाद में उसकी मौत हो गई।