फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के रारी गांव में सरकारी हैंडपंप से पानी भरने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया की दबंग शख्स ने युवती को जमीन पर घसीटकर बेरहमी से पीटने लगा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
बता दें की थाना क्षेत्र के पासवान बिरादरी के दो पक्षों के बीच सरकारी हैंडपंप से पानी भरने को लेकर मारपीट हो गई। जिसमें गांव के रहने वाले दयाराम पासवान की लड़की गायत्री देवी के साथ विपाक्षीगणों ने युवती को जमीन पर घसीटकर बेरहमी से पीटने लगा।