Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. DM शिव सहाय अवस्थी की सख़्ती से जिला उद्योग बंधु बैठक सफल, उद्यमियों को मिला भरोसा

DM शिव सहाय अवस्थी की सख़्ती से जिला उद्योग बंधु बैठक सफल, उद्यमियों को मिला भरोसा

By HO BUREAU 

Updated Date

DM Shiv Sahay Awasthi

प्रतापगढ़- जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला उद्योग एवं व्यापार बंधु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य एजेंडा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की समीक्षा रहा।

पढ़ें :- उत्तर प्रदेश में रियल टाइम मॉनिटरिंग और जवाबदेही का राष्ट्रीय मानक स्थापित कर रहा डिजिटल सिस्टम

बैठक में डीएम ने बैंक समन्वयकों को निर्देश दिया कि बैंकों में लंबित पत्रावलियों पर तत्काल कार्यवाही की जाए और नियमानुसार वितरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि उद्यमियों की शिकायतों को लिखित रूप में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी, ताकि योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँच सके।

उपायुक्त उद्योग अजय कुमार त्रिपाठी ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत अब तक 3796 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 3035 आवेदन पत्र बैंकों को प्रेषित किए जा चुके हैं
वहीं, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत 122 आवेदन पत्र बैंकों को भेजे गए हैं

पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दिव्या मिश्रा, उपजिलाधिकारी सदर नैन्सी सिंह, अग्रणी बैंक प्रबंधक गोपाल शेखर झा, उपायुक्त राज्य कर वेगराज सिंह समेत अन्य संबंधित अधिकारी और उद्यमी उपस्थित रहे।

Abhishek Yadav

Advertisement