Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंड में 20 मई को होगी डीएलएड प्रवेश परीक्षा

उत्तराखंड में 20 मई को होगी डीएलएड प्रवेश परीक्षा

By Rajni 

Updated Date

रामनगर। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा 20 मई को प्रदेश में डीएलएड प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। शिक्षा बोर्ड की सचिव डॉक्टर नीता तिवारी ने बताया कि इस परीक्षा को सम्पन्न करने के लिए 29 नोडल केन्द्रों के व्यवस्थापकों को लेकर बैठक की गई।

पढ़ें :- उत्तराखंड में निकाय चुनावः भाजपा का संकल्प पत्र जारी, विपक्ष ने खड़े किए सवाल

उन्होंने बताया कि डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2021-22 का आयोजन उत्तराखण्ड के 29 शहरों में 120 परीक्षा केन्द्रों पर 20 मई (शनिवार) को सुबह 10  बजे से 12.30 तक आयोजित की जाएगी।

इस परीक्षा में 30751 परीक्षाथी पंजीकृत हैं। बताया कि प्रवेशपत्र प्राप्त न होने की दशा में परीक्षार्थी अपने परीक्षा शहर के नोडल केन्द्र में 18 व 19 मई तक प्रवेशपत्र प्राप्त कर सकते हैं।

बैठक में परीक्षा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई। बताया कि परीक्षा को नकलविहीन एवं पारदर्शी परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

पढ़ें :- 32 फैसलों से लिखी विकास की इबारतः 2025 उत्तराखंड के लिए उम्मीदों का नया सूरज
Advertisement