Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. हेल्थ
  3. क्या है वीगन मिल्क? चलिए जानते हैं, इसके बारे में

क्या है वीगन मिल्क? चलिए जानते हैं, इसके बारे में

By Avnish 

Updated Date

नई दिल्ली वीगन डाइट आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड में बना हुआ है। तमाम कालाकारों की बात करें तो वीगन डाइट ही फॉलो करते हैं। यह डाइट सिर्फ वीगन डाइट नहीं बल्कि वेजिटेरियन डाइट है या फिर आप यूं कह सकते हैं कि यह उससे काफी ज्यादा है। वीगन डाइट वो शाकाहारी खाना होते हैं जो कि समुद्री खाने से तालुल्क नहीं रखते हैं। यह भी बताते चलें आपको की वीगन डाइट में किसी भी तरीके के डेयरी प्रोडक्ट यानि की दूध, दही, घी, मावा, पनीर आदि चीजों को नहीं खा सकते हैं ।

पढ़ें :- Health News : भारत में वायरल फीवर का बढ़ता खतरा, जाने उपाए और कारण...

क्या है वीगन डाइट?

बता दें कि वीगन डाइट एक तरीके से प्लांट बेस्ड डाइट है, जिसमें आमतौर से फल, सब्जियां, अनाज, फल , मेवे शामिल होते हैं यानि कि यह तो साफ है कि इसमें किसी भी प्रकार की शाकाहारी चीजें शामिल नहीं होती हैं। जो लोग वीगन फूड का सेवन करते हैं वो समुद्र से जुड़ी हुई चीजें नहीं खा सकते। सिर्फ इतना ही नहीं जो लोग वीगन डाइट करते हैं। वो लोग एनिमल बेस्ड या उत्पादों को भी नहीं खाते हैं। इसके कई कारण होते हैं। खासकर इससे स्वास्थ्य लाभ भी होगा और पशुओं के अधिकार के लिए भी यह डाइट की जाती है।

क्यों नहीं करते वीगन डाइट में दूध का सेवन?

जैसा कि ऊपर जानकारी दे दी है कि वीगन डाइट में किसी भी प्रकार के पशु आहार को शामिल नहीं किया जाता। वीगन डाइट में न केवल मांस, बल्कि डेयरी उत्पादों, अंडे और शहद को भी शामिल नहीं किया जाता। इसके आलावा शाकाहारी खाने में जैसे कि चरबी, मट्ठा, या जिलेटिन का भी सेवन नहीं करते क्योंकि उसमें भी पशु कृषि का उत्पाद रहता है। वीगन डाइट में सिर्फ प्राकृतिक रूप से प्राप्त आहारों का सेवन करते हैं। वीगन डाइट फॉलो करने वाले लोग वीगन मिल्‍क का इस्तेमाल करते हैं।

पढ़ें :- CM योगी आदित्यनाथ ने खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश
Advertisement