ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में बुधवार सुबह हुई भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। भारी बारिश से नदी–नाले उफान पर आ गए। सड़कों पर पानी भर जाने से वाहन तक बह गए।
पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम
गांवों में लोगों के घरों में बारिश का पानी जा घुसा। सड़कें लबालब हो गईं। हरोली थाने के साथ लगती खड्ड में एक स्कॉर्पियो पानी के तेज बहाव में काफी दूर तक बहती चली गई। गनीमत रही कि कोई जान का नुकसान नहीं हुआ। गाड़ी के चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई।
हरीश निवासी सेंसोवाल अपने पिता को हरोली तहसील के पास छोड़कर घर जा रहा था। इस दौरान खड्ड को पार करते समय अचानक जलस्तर बढ़ गया। हरीश ने कूदकर अपनी जान बचाई। गाड़ी काफी दूर तक बहती चली गई। भारी बारिश से हरोली के साथ अंब, गगरेट, दौलतपुर चौक और अन्य क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है।
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में आठ जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई क्षेत्रों में गर्जना के साथ भारी बारिश होने के आसार हैं। मैदानी और मध्य पर्वतीय इलाकों में ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी गई है। बीते दिनों हुई बारिश से प्रदेशभर में 33 सड़कें अभी बंद पड़ी हैं।
प्रशासन ने पर्यटकों व आम लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है। वहीं लाहौल की चिनाब नदी का जलस्तर बढ़ने से जरसथ व जोबरंग में किसानों के खेतों व बगीचों से नदी का पानी बह रहा है।