Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बारिश का कहरः नोएडा में भारी बारिश के कारण सड़कें बनीं तालाब, स्कूलों में भरा पानी

बारिश का कहरः नोएडा में भारी बारिश के कारण सड़कें बनीं तालाब, स्कूलों में भरा पानी

By Rajni 

Updated Date

नोएडा। नोएडा-एनसीआर समेत वेस्ट यूपी और देश के कई इलाकों में शनिवार सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। बारिश के चलते लोग काफी परेशान हैं। जो लोग सुबह ड्यूटी जाते हैं, वह सड़कों पर रास्ते में फंसे हुए हैं।

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

वहीं, कई इलाकों में पानी भर चुका है। नोएडा और दिल्ली का बुरा हाल है। झमाझम बारिश की वजह से जहां एक तरफ लोगों के काम में रुकावट आ रही है तो दूसरी ओर गर्मी से भी राहत मिली है। दूसरी तरफ सेक्टर और ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा सरकारी दफ्तरों के अंदर भी बारिश के कारण जलभराव हो गया है। ऐसे में एक बार फिर नोएडा अथॉरिटी के दावे फेल हुए है।

वैसे तो नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण विकास कार्यों पर करोड़ों रुपए खर्च करता है, लेकिन जब बारिश का मौसम आता है तो विकास कार्य जमीन पर दिखने लगते हैं। कुछ घंटों की बारिश में शहर का वह हाल हो जाता है, जैसे मानो नदियां बह रही हों।

भंगेल एलिवेटेड रोड बारिश में पानी भर गया। सड़क की लाइन नदी की लहरों में तब्दील हो गई। केवल यहां ही नहीं, बल्कि सेक्टरों और गांव में तो इससे भी ज्यादा बुरा हाल है। सरकारी स्कूलों में बच्चे हाथों में जूता लेकर जलभराव को पारकर क्लास रूम में जाते हुए दिखे।

नोएडा में कुछ घंटों की बारिश में गांव और सेक्टरों का बुरा हाल हो गया है। लोग पानी के बीच से गुजरने के लिए मजबूर हैं। शहरवासियों का कहना है कि सुबह के समय स्कूल जाते हुए बच्चों को पानी के बीच से गुजरना पड़ा। नालियों की गंदगी की शिकायत काफी बार नोएडा प्राधिकरण से की जा चुकी है, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया जाता। जिसकी वजह से बारिश के मौसम में ऐसी स्थिति पैदा हो जाती है।

पढ़ें :- DM शिव सहाय अवस्थी की सख़्ती से जिला उद्योग बंधु बैठक सफल, उद्यमियों को मिला भरोसा

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आगामी 3 दिनों तक एनसीआर और वेस्ट यूपी समेत देश के कई इलाकों में तेज बारिश होगी। उत्तराखंड और देहरादून समेत देश के कई इलाकों में तेज बारिश की वजह से पानी भी भर गया है।

ऐसे में पहाड़ी इलाकों में जमीन खिसकने के आसार और काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं। लोगों को जिसकी वजह से पलायन करना पड़ जाता है। फिलहाल नोएडा और ग्रेटर नोएडा में काफी लोग सड़कों पर एक किनारे खड़े हुए हैं और बारिश बंद होने का इंतजार कर रहे हैं।

Advertisement